ओपेनहाइमर समीक्षा: '
ओपेनहाइमर' देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की बनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इस फिल्म में हॉलीवुड के फेमस एक्टर किलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर संग अन्य ने काम किया है।
दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक डॉक्टर जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बनी ये फिल्म कैसी है जानें।
स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइजी की किसी एक फिल्म तो जरूर सुनी होगी। ऐसा ही कुछ ओपेनहाइमर के साथ हुआ था।
ओपेनहाइमर जिन्होंने दुनिया का पहला परमाणु बॉम्ब बनाया और बाद में Father of the Atomic Bomb कहलाए।
फिल्म की कहानी अतीत और वर्तमान में भटकती हुई अपनी मंजिल की तलाश करती है।
ओपेनहाइमर का किरदार किलियन मर्फी से बेहतर शायद ही कोई निभा सकता था।
यह फिल्म एक रोमांचक बायोग्राफी ड्रामा है, जो हमें अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी में झांकने का मौका देती है।
फिल्म की शुरुआत एक साइकोलॉजिकल हॉरर-इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर की तरह होती है।
नोलन ने पर्दे पर डिटेलिंग के लिए IMAX कैमरे का बखूबी इस्तेमाल किया है।
क्रिस्टोफर नोलन ने बड़ी चतुराई से अपनी फिल्म में ओपेनहाइमर के दिल को, उनके ही दिमाग के विरुद्ध खड़ा कर दिया।
अगले साल के ऑस्कर पुरस्कारों में उनकी नई फिल्म ‘ओपनहाइमर’ कितनी श्रेणियों में नामांकित होगी।
Learn more