चीन hmpv वायरस: चीन के HMPV वायरस की भारत में एंट्री, कर्नाटक और गुजरात में मिले 3 संक्रमित मरीज

(image credit : Meta AI)

भारत में चीन के खतरनाक वायरस HMPV यानि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की एंट्री हो चुकी है।

(image credit : Meta AI)

ICMR ने बताया कि कर्नाटक में HMPV के 2 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक तीन महीने की बच्‍ची और एक 8 महीने के बच्‍चे इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। 

(image credit : Meta AI)

वहीं देश में HMPV वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है।

(image credit : Meta AI)

ऐसा कहा रहा है कि HMPV वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है और अस्‍पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है।

(image credit : Meta AI)

गुजरात के अहमदाबाद में 2 माह बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है। बच्चे का हॉस्पिटल में इलाज जारी है और डॉक्‍टर के मुताबिक अभी दूसरा रिपोर्ट आना बाकी है।

(image credit : Meta AI)

डॉक्टर ने बताया कि, बच्चा अभी स्वस्थ है और उसे छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्‍टर की मानें तो इस वायरस को लेकर बुजुर्गों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

(image credit : Meta AI)

चीन की ओर से HMPV वायरस के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि इस वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्‍यु दर अभी न के बराबर है।

(image credit : Meta AI)

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर दिल्ली सरकार भी अलर्ट मोड पर हैं और संक्रमण से बचाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

(image credit : Meta AI)