Red Section Separator

Chilphi Ghati

इन दिनों सर्द हवाओं से कढ़ाके की ठंड पढ़ रही है।

वहीं चिल्फी घाटी में आज सुबह का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक मापी गई।

ठंड से चिल्फी घाटी में ओस की बूंद जमने लगी है। पैरावट, घास, छप्पर में बर्फ की सफेद चादर बिछ रही है।

इस सीजन को अब तक का सबसे ठंडा दिन माना जा रहा है। ठंड की वजह से पत्तियों में ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई है।

पहाड़ों के साथ ऊंची घाटी पर स्थित बस्ती में घना कोहरा छाया रहा।

वहीं इस ठंड में चिल्फी घाटी को देखने दूर दराज से पर्यटक पहुंच रहे हैं और इस ठंड का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं।