Red Section Separator

 IBC24 MIND SUMMIT

(Images Credit: IBC24 News)

आज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने राजधानी भोपाल में कॉन्क्लेव माइंड समिट का आयोजन हुआ । 

(Images Credit: IBC24 News)

संवाद का महामंच IBC24 MIND SUMMIT का फाइनल सेगमेंट 'विकास की रेस, मेरा मध्यप्रदेश' रहा।

(Images Credit: IBC24 News)

माइंड समिट में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विपक्ष के दिग्गज भी कॉन्क्लेव में शामिल हुए।

(Images Credit: IBC24 News)

माइंड समिट 'पाथ टू प्रोग्रेस' संवाद के महामंच पर हर मुद्दे पर चर्चा की गई।

(Images Credit: IBC24 News)

सर्वप्रथम IBC24 के एडिटर इन चीफ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल किए कि क्या मध्यप्रदेश को मोहन ने मोह लिया है?

(Images Credit: IBC24 News)

सीएम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हम राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं, व्यक्ति के नाते से मैं नहीं सोचता हूं, पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश करवट बदल रहा है। 

(Images Credit: IBC24 News)

ऐसे बदलते दौर में स्वामी विवेकानंद की भविष्यवाणी थी कि हमारा 21वीं शताब्दी की भारत होगी और भारत वो सब हासिल करेगा, जो दुनिया के लिए उसको नंबर वन की तरफ पहुंचानें में समर्थ करेगा। 

(Images Credit: IBC24 News)

सीएम ने कहा कि स्वाभाविक रूप से हमारा फर्ज बनेगा, हम मप्र को उस विवेकानंद की भविष्यवाणी प्रधानमंत्री के सशक्त हाथों में अपने राज्य को उस रूप में लाएं जिसके आधार पर उसका अपना स्वरूप ऐसा बने कि वो वाकई लगे कि हां ये मप्र है।

(Images Credit: IBC24 News)

सीएम ने आगे कहा कि जिसके भरोसे से दुनिया उस पर भरोसा करे और वो नंबर वन का राज्य बने उसी पर हमें लगातार काम करना है।

(Images Credit: IBC24 News)

माइंड समिट कार्यक्रम के अंत में IBC24 के एडिटर इन चीफ एवं COO ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को मोमेंटो प्रदान कर उनका स्वागत किया।

(Images Credit: IBC24 News)