Red Section Separator

Chhattisgarh Weather Update

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून का एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से में स्थित है। इस सिस्टम के असर से भारी बारिश के आसार कम है।

लेकिन आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 

आज रायपुर में हल्की बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि अब कुछ ही दिनों में मानसून प्रदेश से रवाना होने वाला है। उससे पहले बचे हुए कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर अतिरिक्त बारिश हुई है, तो वहीं कुछ जिलों में कम बारिश हुई है। वहीं बस्तर संभाग के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।