छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून का एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से में स्थित है। इस सिस्टम के असर से भारी बारिश के आसार कम है।
मौसम विभाग का कहना है कि अब कुछ ही दिनों में मानसून प्रदेश से रवाना होने वाला है। उससे पहले बचे हुए कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर अतिरिक्त बारिश हुई है, तो वहीं कुछ जिलों में कम बारिश हुई है। वहीं बस्तर संभाग के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।