भगवान सूर्य की उपासना और छठ महापर्व शुरूआत नहाय खाय जो कि इस साल 5 नवंबर 2024 से हुई है और इसका समापन 8 नवंबर को होगा।
इस दौरान सभी भक्त भगवान सूर्य और छठी मैया से अपने परिवार और बच्चों के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। आप भी इन संदेशों से शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान, ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग। उल्लास और खुशियां अपार, मुबारक हो आपको छठ का त्योहार!
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू, छठी मैया करें हर मुराद पूरी, बांटे घर-घर लड्डू… जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!
सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति, यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
कांचे बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए, गउरा के गोदिया में सूरज भगवान बस जाए, छठ पूजा की अनगिनत बधाई!
ठेकुआ के प्रसाद में गुड़ की मिठास सूर्यदेव की भक्ति, छठी मैया का आशीर्वाद मुबारक हो आपको छठ पूजा का त्योहार।
रथ पर होकर सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार, सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार, छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार।