हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं का बिछिया पहनना बेहद जरूरी माना जाता है। बिछिया को सुहाग की खास निशानी के तौर पर देखा जाता है।

पहले बिछिया में खास डिजाइंस नहीं आती थी लेकिन अब कई ट्रेंडी डिजाइंस की बिछिया आने लगी हैं। इन्हें पहनकर आपके पैर और भी खूबसूरत दिखेंगे।

बिछिया का महत्व

यूनिक डिजाइंस

बिछिया में घुंघरू डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। सिल्वर में ये बिछिया पैरों की खूबसूरत में चार चांद लगा देगी।

घुंघरू डिजाइंस

बिछिया में लीफ वाली डिजाइन ट्राई करें। अगर आपको हल्की बिछिया पहननी है तो ये सबसे बेस्ट रहेगी।

लीफ डिजाइन

बिछिया में लीफ वाली डिजाइन ट्राई करें। अगर आपको हल्की बिछिया पहननी है तो ये सबसे बेस्ट रहेगी।

फ्लॉवर डिजाइन

बिछिया डिजाइंस में फ्लॉवर लुक भी खूबसूरत लगेगी। इसमें कलरफुल नग लगे हुए हैं। आप इसे सेम कलर में भी चुन सकती हैं।

स्क्वॉयर बिछिया

बिछिया की खूबसूरत डिजाइंस में स्क्वॉयर डिजाइन भी पहन सकती हैं। ये भी पैरों में अच्छी लगेगी।

फ्रंट ओपन डिजाइन

फ्रंट ओपन बिछिया डिजाइन भी पहन सकती हैं। इसमें कई अलग डिजाइंस आती है, ये लीफ डिजाइन है।

सर्कल डिजाइन

बिछिया में सर्कल डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसमें कई अलग और खूबसूरत डिजाइंस मार्केट में मिलती है।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT