Red Section Separator
Chaitra Navratri 2024
हिंदू् धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल से हो रही है। जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा।
ऐसे में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में नवरात्रि पर कुछ उपाय करने से मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है।
मां दुर्गा के सामने रखे अखंड दीपक में नौ दिन तक रोज एक लौंग जलाएं। ऐसे करने पर परिवार में आर्थिक उन्नति होती है।
मां दुर्गा के सामने दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और कपूर के साथ दो फूल लौंग के जला दें, किसी भी काम में आ रही बाधा समाप्त होती है।
नवरात्र में मां दुर्गा को पान के पत्ते पर रोली कुमकुम लगाकर और दो लौंग के फूल और सुपारी अर्पित करें। ऐसा करने पर वैवाहिक सुख बना रहता है।
नवरात्र में रोजाना संध्याकाल में लौंग-कपूर-गूगल-लोबान और अजवाइन से पूरे घर की धूनी करें। ऐसा करने पर घर में कोई नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पाती है।
Click Here