हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है।
Floral Frame
इस साल चैत्र माह की नवरात्रि इस वर्ष 9 अप्रैल से शुरू होगी। 17 अप्रैल को रामनवमी के साथ ही महापर्व का समापन होगा।
Floral Separator
इस बार खास बात ये कि नवरात्रि की
शुरुआत
खरमास में होगी।
Floral Separator
बता दें कि माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कलश स्थापना हमेशा शुभ मुहूर्त में ही की जानी चाहिए।
Floral Separator
Floral Separator
कलश स्थापना हमेशा अभिजीत मुहूर्त और प्रति
पदा तिथि में करना ही शुभ माना गया है।
Floral Separator
चैत्र प्रतिपदा मंगलवार 9 अप्रैल रात 9. 44 बजे तक है। घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05.46 बजे से सुबह 9.08 बजे तक किया जा सकता है।
Floral Separator
इसके बाद सुबह 11.36 बजे से 12.24 दोपहर तक अभिजीत मुहूर्त में भी घट स्थापित करना भक्तों के लिए लाभकारी होगा।
Floral Separator
Learn more