भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है
पर्थ टेस्ट का आज चौथा दिन है, उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया चौथे ही दिन यानी 25 नवंबर को ही मैच अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लेगी
टीम इंडिया धीरे-धीरे शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रही है और इस बीच कप्तान रोहित शर्मा की भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एंट्री हो गई है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, पिता बनने के चलते वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं आए थे
रोहित पर्थ टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, इसके एक दिन बाद ही वह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठकर भारतीय टीम की गेंदबाजी का लुत्फ उठाते नजर आए, जिसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ पहुंचने के बाद तुरंत नेट पर अभ्यास करने पहुंचे
रोहित को सोमवार को लंच सत्र के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया जहां उन्होंने रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया
भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी
6 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते नज़र आएंगे