Cream Section Separator

भांग है औषधीय गुणों से भरपूर, इसे मानते हैं पवित्र पौधा

अथर्ववेद में भांग के पौधे को पांच सबसे पवित्र पौधों में से एक बताया गया है.

वेदों में जिस सोमरस का जिक्र है, वह इस पौधे से ही तैयार किया गया था. ऐसा माना गया है.

यहां तक कि हम उसको अपने भगवान को भी अर्पित करते रहे हैं.

इसकी कलियों और पत्तियों को सुखाने के बाद मादक पदार्थ के रूप में प्रयोग किया जाता है.

इस पौधे में पाए जाने वाले चिपचिपे पदार्थ को मादक के रूप में प्रयोग होता है.

भारत में दो प्रजातियां पायी जाती है कैनबिस इंडिका और कैनबिस सटाइवा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह कैंसर सहित कई बीमारियों के इलाज में कारगर है.