(image source: pinterest)
हिंदू धर्म के पूजा-पाठ व धार्मिक अनुष्ठान में नारियल का उपयोग किया जाता है।
(image source: pinterest)
माना जाता है कि नारियल में त्रिदेव का वास है। नारियल के ऊपरी भाग में बने तीन चिन्ह शिव जी के त्रिनेत्र का प्रतीक हैं।
(image source: pinterest)
(image source: pinterest)
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जब समुद्र मंथन हुआ था तब भगवान विष्णु पृथ्वी पर अपने साथ नारियल का बीज लेकर आए थे।
(image source: pinterest)
तभी से श्रीफल को बेहद शुभ और पवित्र माना जाने लगा है तथा महिलाओं का नारियल फोड़ना सनातन धर्म में अशुभ माना जाता है।
(image source: pinterest)
सनातन धर्म में बीज को भ्रूण से जोड़कर देखा जाता है और महिला को प्रकृति से मां बनने का वरदान मिला है।
(image source: pinterest)
ऐसे में मां अपनी संतान से बहुत प्यार करती है और उसे कभी किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंचा सकती है।
(image source: pinterest)
नारियल को फोड़ना संतान को नुकसान पहुंचाने के समान माना जाता है। यही वजह है कि महिलाओं का नारियल फोड़ना वर्जित माना जाता है।
(image source: pinterest)