Red Section Separator
पेशाब में जलन होने पर ये कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं
पेशाब में जलन को डिस्यूरिया भी कहते हैं. यह किसी बिमारी का एक लक्षण हो सकता है और असुविधाजनक हो सकता है।
पेशाब में जलन होने के कई कारण हो सकते हैं,जैसे:
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI)
यह संक्रमण मूत्र मार्ग में होता है, जिससे जलन और दर्द होता है।
मधुमेह से पेशाब में जलन हो सकती है, खासकर अगर रक्त शर्करा का स्तर उच्च हो।
मूत्र मार्ग में सूजन या जलन होने से पेशाब में जलन हो सकती है।
कुछ दवाएं जैसे कि एंटीबायोटिक्स और दर्द निवारक पेशाब में जलन का कारण बन सकती हैं।
पेशाब में जलन से बचने के लिए ये उपाय अपनाए जा सकते हैं:
ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सवन करें, यूरिन को रोक कर नहीं रखें
नारियल पानी, दही, क्रैनबेरी जूस, करौंदे के जूस, सेब के सिरके, आंवला जूस, इत्यादि का सेवन कर सकते हैं।
See more