Red Section Separator

 इतिहास रचने से  10 विकेट दूर  बुमराह 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा

दूसरे मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे और जसप्रीत बुमराह प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे

बुमराह ने भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी, उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए थे 

 शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को पहले टेस्ट मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था

 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं 

जसप्रीत बुमराह एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर 10 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  2023-25 चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  बॉलर बन जाएंगे और नंबर-1 का ताज हासिल कर लेंगे

बुमराह ने अभी तक WTC 2023-25 में कुल 53 विकेट हासिल किए हैं, उनसे आगे रविचंद्रन अश्विन (56 विकेट) और जोश हेजलवुड (62 विकेट) हैं

बुमराह अगर पहले टेस्ट मैच जैसा प्रदर्शन दूसरे मैच में दोहराते हैं, तो वह आसानी से अश्विन और हेजलवुड को पीछे कर देंगे

 जसप्रीत बुमराह ने अभी तक कुल 41 टेस्ट मैचों में  कुल 181 विकेट हासिल किए हैं