Budget 2025: बजट में किसानों के लिए पीएम धन धान्‍य योजना का ऐलान, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

(image credit: Meta AI)

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण बजट 2025 की शुरुआत किसानों के लिए नई स्कीम 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' के साथ किया।

(image credit: nsitharaman instagram)

राज्य सरकारों के सहयोग से देश के 100 जिलों में यह योजना चलाई जाएगी। इस योजना के लिए उन जिलों को चुना जाएगा, जहां कृषि उत्‍पादन कम है।

(image credit: Meta AI)

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा।

(image credit: Meta AI)

वित्‍त मंत्री ने कहा कि पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसलों की उपज बढ़ाई जाएगी। इसके लिए पीएम धनधान्‍य योजना लाई गई है।

(image credit: Meta AI)

उन्‍होंने कहा कि महिलाओं, नौजवान किसानों और भूमिहीनों पर फोकस किया जाएगा। इसका मकसद गांवों में आय के पर्याप्त साधनों को बढ़ावा देना जिससे गांवों से पलायन रुके।

(image credit: Meta AI)

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का प्रमुख फोकस गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के कल्याण पर रहेगा।

(image credit: nsitharaman instagram)

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार कृषि विकास, उद्योग क्षेत्र (मैन्युफैक्चरिंग) और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

(image credit: Meta AI)

इसके अलावा सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी है। अब यह सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।

(image credit: Meta AI)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT