सीधी जिले में बहुजन समाज पार्टी के धरने के दौरान यातायात पुलिस की वेशभूसा मे कुछ लोग दिखाई दिए जो धरने के लिए जा रही रैली को शहर की सड़को मे व्यवस्थित करते दिखाई दे रहे थे।
लोगों को एक समय लगा की यह यातायात का बल है किन्तु जानकारी लेने पर पता चला कि यह यातायात विभाग के सिपाही नहीं है ये बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
जब इस बल के बारे में बहुजन समाज पार्टी के चीफ डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर कमलेश कुमार बौद्ध ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के संविधान में बी. वी . एफ संगठन है।
इस संगठन को काशी राम के द्वारा सन 1985 में जब उन्होंने पार्टी बनाया उसी समय उन्होंने संवैधानिक अनुमति से बनाया था।
हमारा जो ये वॉलिंटियर फोर्स है वो समाज की रक्षा और हमारे कार्यक्रम अनुशासन बना के रखते हैं।
बहरहाल कुछ वर्ष पूर्व में भी ऐसी घटना घटित हुई थी, जिसको लेकर सीधी पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी।
अब देखना ये है कि इस मामले मे सीधी पुलिस महकमा अब कौन सी कार्रवाई करता है।
क्योंकि इस तरह कोई भी पुलिस का भेष रख कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।