जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज प्लान काफी महंगे हो गए हैं। ऐसे में ग्राहक सस्ते प्लान के विकल्प की तलाश में हैं।
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान बहुत सस्ते हैं, जो लंबी वैधता, डेटा और कई बेनिफिट्स देते हैं।
कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत वृद्धि करने के बाद लाखों यूजर्स ने बीएसएनएल की तरफ रूख कर रहे हैं।
बीएसएनएल कंपनी बेहद सस्ते प्लान पेश कर रही है। बीएसएनएल का एक ऐसा ही प्लान 666 रुपये का है, जिसमें 105 दिनों की वैधता मिलती है। यानि एक बार रिचार्ज कराने पर 3.5 महीने तक फुर्सत।
साथ ही यूजर्स को डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps की रह जाती है।
बीएसएनएल के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।