Red Section Separator

 हरतालिका तीज की रात ब्रम्ह योग, रात्रिकाल में ये काम करने से घर में आएंगी लक्ष्मी

 आज हरतालिका तीज का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन बड़ा ही सुंदर, शुभ और दुर्लभ संयोग बन रहा है.

 यह पर्व शुक्रवार के दिन पड़ रहा है, जिसे शास्त्रों में माता लक्ष्मी का वार माना जाता है. दूसरा रात्रिकाल में ब्रम्ह योग भी लगने वाला है.

 हरतालिका तीज पर आज ये शुभ संयोग बनने के कारण कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है.

 धन प्राप्ति पुराण के अनुसार, कुबेर देव ने पूर्वजन्म में रात को समय शिवलिंग के पास दीप जलाए थे. इसी कारण वे अगले जन्म में देवाताओं को कोषाध्यक्ष बने.

 इसी प्रकार जब कोई साधक शिवलिंग के पास दीप जलाकर अंधेरे को दूर करता है तो महादेव और कुबेर देवता की उस पर विशेष कृपा होती है.

 पारद शिवलिंग हरतालिका तीज पर छोटा सा अर्थात अंगूठे के बराबर पारद शिवलिंग लेकर आएं. इसे रखने से दरिद्रता दूर होती है.

 व्यापार में मुनाफा हरतालिका तीज की रात जल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से शिवलिंग का जलाभिषेक करें. ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. नौकरी, व्यापार में उन्नति होगी.