अभिषेक शर्मा के तूफ़ान के आगे सहम गए गेंदबाज, जड़ दिया T20 का सबसे तेज शतक 

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अ​भिषेक शर्मा ने पंजाब की और से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 28 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी है

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

इसके साथ ही अभिषेक अब संयुक्त रूप से टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

अभिषेक शर्मा और उर्विल पटेल दोनों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 बॉल पर सेंचुरी लगाई है 

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

अपनी पारी में अभिषेक शर्मा ने 29 गेंदों में 106 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 11 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके लगाए

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

अभिषेक शर्मा ने 365.52 के स्ट्राइक रेट से अपनी सेंचुरी पूरी की, इस पारी के दम पर पंजाब ने मेघालय को 7 विकेट से हरा दिया

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4