Red Section Separator

Border-Gavaskar Trophy Top 10 Batsmen

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने वाली है और यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा है।

भारत अगर यह सीरीज 4-0 से जीतता है तो फाइनल में पहुंचेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया 3-2 से सीरीज जीतने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है।

बता दें कि भारत ने पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराकर इतिहास रचा है। ऐसे में भारत की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। तो उधर ऑस्ट्रेलिया 10 सालों का सूखा खत्म करना चाहेगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेष्ठ 10 बल्लेबाजों में 6 भारतीय बल्लेबाज हैं। इस सूची में 10वें स्थान पर भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। उन्होंने 22 मैचों की 43 पारियों में 1738 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में 9वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, उन्होंने 18 मैचों की 35 पारियों में 65.06 की औसत से 1887 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का आठवां स्थान हैं। जिन्होंने 18 मैचों की 35 पारियों में 59.00 की औसत से 1888 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में सातवें पायदान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 24 मैचों की 42 पारियों में 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। 

इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा का छटवां (24 मैचों की 43 पारियों में 2033 रन), माइकल क्लार्क का पांचवां (22 मैचों की 40 पारियों में 2049 रन), राहुल द्रविड़ का चौथा (32 मैचों की 60 पारियों में 2143 रन) हैं।

वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने 29 मैचों की 54 पारियों में 2434 रन बनाए हैं और रिकी पोंटिंग 29 मैचों में 2555 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 34 मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए हैं।