भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज पर हर किसी की निगाह टिकी हुई है।

इसको लेकर अभी से बयानबाजी का दौर भी शुरु हो गया है। ज्यादातर बयान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया को दो भारतीय खिलाड़ियों से सावधान रहने को कहा है।

ग्लेन मैक्सवेल के मुताबिक भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस सीरीज के रिजल्ट पर काफी असर डालेंगे।

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे सफल स्पिन जोड़ियों में से एक है।

ये दोनों खिलाड़ी ना केवल ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर रन भी काफी बनाते हैं।

हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में शतक बनाने के अलावा 6 विकेट भी चटकाए थे।

मैक्सवेल ने कहा, मुझे लगता है कि काफी समय से हम जडेजा और अश्विन के खिलाफ खेल रहे हैं। इन्होंने लगातार हमें परेशान किया है।

अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दो खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर खेल दिखाती है तो फिर हम ज्यादा बेहतर पोजिशन में होंगे।

ये दोनों खिलाड़ी लगभग एक ही उम्र के हैं और मेरे ज्यादातर करियर में गेंदबाजी की है।