बीजेपी की इस घोषण पत्र में 5500 रुपए मानक बोरी की से तेंदुपत्ता की खरीदी की जाएगी और इसके साथ ही 4500 रुपए तक का बोनस भी मिलेगा।
18 लाख के आवास के लिए धन राशि दी गई है।
3100 रुपए प्रति एकड़ से धान खरीदी होगी।
इस घोषणा पत्र में धान खरीदी को लेकर घोषणा की गई जिसमें 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदी होगी।
इस घोषणा पत्र के तहत युवाओं को बिना किसी ब्याज के 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन देने का वादा किया गया।
500 नए औषधी केंद्र खोले जाने का संकल्प लिया। जिससे गरीब परिवारों का सही से उपचार हो सकें।
आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 10 लाख तक के इलाज की घोषणा की गई।
भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000 रुपए देने के वादा किया गया हैं।
कॉलेज के सभी छात्राओं को मासिक ट्रैवल की घोषणा की गई।
500 रुपए तक गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई।
बीपीएल परिवार में बालिकाओँ के जन्म पर 1.50 लाख देने की घोषणा।
इस घोषण पत्र में युवाओं के लिए सबसे मुख्य बात ये है कि 6 लाख तक के रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
हर शादीशुदा महिलाओं को सालाना 12000 रुपए देने का वादा।
सभी सरकारी परीक्षाओँ में अब UPSC की तर्ज पर होंगे CGPSC की परीक्षा।
हर जिले में IIT की तर्ज पर खोले जाएंगे CIT
हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर ही CIMS खोलने की घोषण।
अब चार धाम यात्रा की तर्ज पर होंगे 5 शक्ति पीठों के दर्शन।
युवाओं के लिए 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी की योजना।
See more