BJP MP Tejashwi Surya Marrige: शास्त्रीय नृत्यांगना शिवश्री स्कंदप्रसाद बनीं तेजस्वी सूर्या की दुल्हन, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
(image credit: tejasvisurya instagram)
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शास्त्रीय संगीत कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद से हिंदू रीति-रिवाजों और कन्नड़ परंपरा के अनुसार विवाह किया।
(image credit: tejasvisurya instagram)
शादी में केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, अमित मालवीय, प्रताप सिम्हा, बीवाई विजयेंद्र समेत कई नेता शामिल हुए और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
(image credit: tejasvisurya instagram)
शादी में शिवश्री स्कंदप्रसाद ने पीली कांचीपुरम सिल्क साड़ी और गोल्ड जूलरी, जबकि तेजस्वी सूर्या ने सफेद धोती और गोल्डन पगड़ी पहनी थी।
(image credit: Vijayendra Yediyurappa X)
कुछ अन्य तस्वीरों में शिवश्री स्कंदप्रसाद लाल रंग की साड़ी में भी नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
(image credit: Vijayendra Yediyurappa X)
तेजस्वी सूर्या दो बार के लोकसभा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जबकि शिवश्री एक भारतनाट्यम डांसर हैं।
(image credit: Tejashwi Surya X)
शिवश्री ने बायोइंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री ली है, लेकिन उन्होंने अपना करियर शास्त्रीय नृत्य में बनाया और यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से भारतनाट्यम की डिग्री ली।
(image credit: Tejashwi Surya X)
इंस्टा पर शिवश्री के 1.13 लाख और यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, उन्हें मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्निन सेल्वम' के एक गाने से पहचान मिली।
(image credit: Tejashwi Surya X)
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी कला की सराहना की थी और अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उनके कन्नड़ गीत की प्रशंसा की थी।
(image credit: Tejashwi Surya X)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT