भाजपा आलाकमान ने आज दिल्ली में अपना संकल्प पत्र "मोदी की गारंटी" जारी कर दी हैं। इस दौरान PM भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
इस घोषणा पत्र में भाजपा ने ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस रखा है। साथ ही कई बड़ी योजनाओं को बढ़ने का दावा किया हैं।
PM मोदी ने कहा, अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।
पीएम ने कहा अब तक मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी। अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का इरादा किया है।
पीएम ने कहा, मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो।
पीएम ने बताया कि भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे।
पीएम कहा कि फिर से सरकार बनने पर सहकारिता से समृद्धि के विजन पर चलते हुए राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाएगी। देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
भारत आज महिलाओं के नेतृत्व में विकास दुनिया को दिशा दिखा रहा है। पिछले 10 वर्ष नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है। इससे वैल्यू एडिशन होगा, किसान का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
भाजपा ने 'संकल्प पत्र' जारी होने पर कहा कि बीजेपी देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार करेगी। देश में वंदे भारत के तीन मॉडल चला करेंगे।
पीएम ने कहा दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारा गौरव है। तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर पर्यटन करेगी।