इस विश्वकप में लगातार बड़े उलटफेर सामने आ रहे है। कमजोर मानी जा रही टीमें बड़ी टीमों को पटखनी दे रही है।
वही भारत भले ही सेफा की रेस में पहुचं गया है लेकिन टीम इण्डिया को भी छोटी टीमों से सतर्क रहने की जरूरत है।
आज अफगानिस्तान ने फिर से फैंस को चौंकाया है। उन्होंने श्रीलंका जैसी टीम को 7 विकेट से हराते हुए सुपर 4 के लिए अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।
कुछ दिन पहले अफगान के शेरो ने इंग्लैंड को भी जोरदार पटखनी दिए थी। अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 69 रनो से जीतकर अपने नाम किया था।
अफगानिस्तान के लिए दूसरा उलटफेर पाकिस्तान के साथ सामने आया था। टीम ने अपने 5वें मुकाबले में पाक को 8 विकेट से रौंद
दिया था।
उलटफेर के मामले में नीदरलैंड की टीम भी माहिर है। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर आलोचकों का मुँह बंद कर दिया था।
दिया था।
हालांकि बांग्लादेश अबतक कोई कमाल नहीं कर पाई है। उसने अपने से अपेक्षाकृत कमजोर टीम अफगानिस्तान को ही इस पूरे टूर्नामेंट में हराया था।
दिया था।
विश्वकप के अभी कई मुकाबले बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी इस पूरे स्पर्धा में कई और बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते है।
दिया था।
अफगानिस्तान, नीदरलैंड जिसे टीमों का प्रदर्शन इस विश्वकप में चौंकाने वाला रहा है। अगर ये टीमें सेफा में पहुँचती है तो बड़ी टीमों को फिर से हार का स्वाद चखा सकती है।
दिया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इन जीतों के बूते यह टीमें विश्वकप में कितना लंबा सफर तय कर पाती है या फिर यह उलटफेर सिर्फ जीत-हार तक ही सीमित रहता है।
दिया था।