भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है
इस मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई
इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट किया और इस मुकाबले में 46 रनों की लीड हासिल कर ली
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बिना 5 विकेट खोए 387 रन बना लिए हैं, जिसके चलते भारत के पास 433 रनों की लीड हो गई है
पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच को खत्म होने में अभी काफी समय है,इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं
रोहित की पत्नी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, जिसके कारण रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके थे
रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी बुमराह कर रहे हैं
अब रोहित पर्थ टेस्ट के बीच ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे, उनके आ जाने से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और भी मजबूत हो जाएगी