भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, अब खोलना ही पड़ेगा टीम इंडिया का दरवाजा!
Image Credit: gettyimages
टीम इण्डिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है
Image Credit:gettyimages
उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में ये कारनामा किया है
Image Credit: gettyimages
पहली बॉल पर भुवनेश्वर ने रॉबिन मिन्ज को आउट किया, दूसरी बॉल पर बालकृष्ण और तीसरी गेंद पर विवेकानंद तिवारी का विकेट चटकाया
Image Credit: gettyimages
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 160 रन बनाए,जिसके जवाब में झारखंड केवल 150 रन ही बना सकी
Image Credit:gettyimages
भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के चलते उत्तर प्रदेश ने ये मुकाबला 10 रन से जीत लिया,
टी20 क्रिकेट में ये भुवी की पहली हैट्रिक है
Image Credit: gettyimages
Click Here