नीलम गिरी भोजपुरी सिनेमा में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है।

आज नीलम गिरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 

उनकी अदाओं पर करोड़ों लोग मरते हैं. उनके चाहने वाले करोड़ों में हैं। 

नीलम गिरी ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गानों के वीडियो में काम किया है.

शिल्पी राज और नीलम गिरी का एक गाना 'दिलवा ले गईले राजा' रिलीज हुआ है। 

306074115_158590116785478_6954395853061175079_n

306074115_158590116785478_6954395853061175079_n

नीलम गिरी के गानों का व्यूज आप यूट्यूब पर देख लेंगे तो इनकी पॉपुलरिटी का अंदाजा आप लगा सकते हैं. 

310251263_919577176098467_5508159157811633448_n

310251263_919577176098467_5508159157811633448_n

इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

10000000_1243829143117355_2162864319432284414_n

10000000_1243829143117355_2162864319432284414_n

बता दें कि इस वीडियो में नीलम गिरी अपने पति के कमाने बाहर जाने के बाद से उदास हैं.

उन्होंने भोजपुरी गानों के वीडियो अपनी अलग ही छाप छोड़ी है।