Red Section Separator

Akshara Singh Hot Pic

Photo Credit: singhakshara Instagram 

भोजपुरी की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह ने हाल ही में कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है। 

Photo Credit:singhakshara Instagram

अक्षरा ने इन तस्वीरों में अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है।

Photo Credit:singhakshara Instagram

अक्षरा ने ग्रीन आउटफिट में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "स्टाइल वो तरीका है जिससे आप बिना बोले खुद को बयां करते हैं।" 

Photo Credit:singhakshara Instagram

अक्षरा के इस अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बाढ़ आ गई है। 

Photo Credit:singhakshara Instagram

इन तस्वीरों में अक्षरा का आउटफिट सिल्चिक फैशन द्वारा डिजाइन किया गया है, जबकि स्टाइलिंग आकांक्षा ने की है। 

Photo Credit:singhakshara Instagram

उनकी ये तस्वीरें फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसे वे खूब पसंद कर रहे हैं और अपना प्यार लूटा रहे हैं।

Photo Credit:singhakshara Instagram