Red Section Separator

Best places in Rishikesh

अपनी खूबसूरती के साथ बहती गंगा नदी और उसके किनारों से दूर-दूर तक फैली पहाड़ियों के साथ, ऋषिकेश एक बेहद आकर्षक शहर है। 

यदि आप ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां बताए इन चीजों को वहां जाकर जरूर करें, इससे आप बढ़िया तरीके से एन्जॉय कर सकेंगे।

लक्ष्मण और राम झूला : लक्ष्मण झूला से अपनी सैर शुरू करें। शाम की ठंडी हवा, पेड़ों की छतरी और आपके साथ बहती गंगा की कलकल करती धारा आपको अद्भुत साथ देती है।

महाआरती : ऋषिकेश में शाम 6 बजे गंगा आरती आपकी ऋषिकेश चेकलिस्ट में अवश्य शामिल करें। 

सनसेट : ऋषिकेश में सनसेट पॉइंट है, जहां से शाम के समय ढलता सूरज बहुत ही खूबसूरत लगता है।

मंदिरों के दर्शन : यहां कई मंदिर मौजूद हैं, इन्हें देखने के लिए अपना पूरा एक दिन समय दें।

रिवर राफ्टिंग : ऋषिकेश में लोग सिर्फ रिवर राफ्टिंग का मजा लेने आते हैं। लेकिन ज़्यादातर ट्रेकर्स अपने राफ्टिंग अनुभव की शुरुआत ब्यासी या कौड़ियाला से करते हैं। 

हरिद्वार जाएं : जब आप ऋषिकेश में हों, तो अगर आपके पास समय हो तो उसके जुड़वां शहर हरिद्वार की यात्रा अवश्य करें।