भारत में क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्वकप जारी है। ऐसे में भले टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन न कर पाई हो लेकिन उनके चुनिंदा खिलाड़ियों कमाल का प्रदर्शन किया है।
हम बात कर रहे है ऐसे बल्लेबाज, गेंदबाज और शतकवीरों का जिनका प्रदर्शन इस बार आसाधारण रहा। हालाँकि कुछ टीमें उनके इस प्रदर्शन का फायदा नहीं उठा पाई।
इस बार सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वालों में शामिल है ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, जिन्होंने 305 रन देकर 16 विकेट अपने नाम किये है।
इसी तरह गेंदबाजी में इस बार शानदार परफॉर्मेंस किया है पाक के शाहीन शाह अफरीदी ने। उन्होंने विश्वकप के मुकाबलों में 312 देकर 16 विकेट लिए है।
तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे है दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन। उन्होंने 310 रन खर्च करते हुए अब तक 15 विकेट झटके है।
दिया था।
चौथे नंबर पर है जसप्रीत बुमराह जिन्होने महज 211 रन देकर अब तक इस विश्व कप में 14 विकेट झटके है। भारत की तरफ से बुमराह सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए है।
दिया था।
बात बल्लेबाजी की करें तो साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डी कॉक ने महज अपने सात मुकाबलों में 545 रन बनायें है।
दिया था।
बल्लेबाजी में ही कमाल करने वाले दुसरे बैटर है कंगारू टीम के डेविड वार्नर। उन्होंने अबतक 6 मैचों में 413 रन बना लिए है।
दिया था।
न्यूजीलैंण्ड के रचिन रविंद्र ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। उन्होंने कीवी टीम के लिए 7 मैचों में 407 रन बना लिए है।
दिया था।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल है। हिटमैन ने अबतक छ मुकाबलों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 398 रन बना लिए है।
दिया था।