Red Section Separator
Benefits of Supari
मुंह में छाले होने पर सुपारी, तथा बड़ी इलायची की भस्म बना लें।
पेट में कीड़े होने पर 10-30 मिली सुपारी के फल का काढ़ा बना लें। इसका सेवन करने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं।
आंतों के रोग को ठीक करने के लिए, 1-4 ग्राम सुपारी के चूर्ण को छाछ के साथ सेवन करें।
दांत दर्द कर रहा हो, तो बराबर-बराबर मात्रा में सुपारी, खदिर, पिप्पली तथा मरिच का भस्म बना लें।
सुपारी तथा हल्दी के चूर्ण (1-3ग्राम) में चीनी मिलाकर सेवन करने से उल्टी बन्द हो जाती है।
सुपारी के पत्ते के रस को तेल में मिलाकर, कमर पर मालिश करने से कमर दर्द ठीक हो जाता है।
त्वचा रोग को ठीक करने के लिए सुपारी के फल को पीसकर लेप करें। इससे त्वचा के घाव और त्वचा के अन्य विकार ठीक होते हैं।
See more