Red Section Separator
Benefits Of Bay Leaves
1. तेज पत्ता खाने के फायदे डायबिटीज से बचाव में सहायक हो सकते हैं।
2. तेज पत्ता खाने के फायदे में खांसी, फ्लू, ब्रोंकाइटिस, अस्थमा व इन्फ्लूएंजा जैसी सांस से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलना भी शामिल हैँ।
3. तेज पत्ते से बनने वाली राख से मंजन करने से मसूड़े मजबूत हो सकते हैं।
4. तेज पत्ता भी कैंसर से बचाव में सहायक खाद्य पदार्थों में से एक हैँ।
5. इस पत्ते में मौजूद सिनेओल भी सूजन से लड़ने का काम कर सकता हैँ।
6. त्वचा संबंधी फंगल संक्रमण के लिए तेज पत्ते का एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल में लाया जा सकता हैँ।
7. तेज पत्ता घाव को बेहतर रूप से भरने में मदद कर सकता हैँ।
8. इसका सेवन करने के बाद व्यक्ति अतिरिक्त कैलोरी लेने से बच सकता है और वजन को नियंत्रित रख सकता हैँ।
9. किडनी और पेशाब की नली में मौजूद पथरी के इलाज में तेज पत्ते के अर्क का इस्तेमाल पारंपरिक रूप से किया जाता हैँ।
See more