Red Section Separator

नाभि में तेल लगाने के फायदे

नाभि में तेल लगाने के कई फायदे है। नाभि में नीम का तेल लगाने से मुहांसे दूर होते है और त्वचा में निखार आता है।

चेहरे और शरीर पर यदि किसी प्रकार के धब्बे हैं तो आप नाभि में नीम का तेल लगाए इससे आपको फायदा मिलेगा।

हर रात सोने से पहले अपने पेट की नाभि में कुछ बूंद बादाम तेल या जैतून का तेल लगाए इससे त्वचा चमकदार होती है।

यदि आप जोड़ों के दर्द और गठिया रोग से परेशान हैं तो सरसों तेल की दो बूंद नाभि में लगाए। दर्द जल्द ही ठीक हो जाएगा।

पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए नाभि पर तेल लगाकर सोने से दर्द से राहत मिलती है।

नाभि पर तेल लगाने से हमारा पाचन  तंत्र भी मजबूत होता है और इससे दस्त,अपच,मिचली  जैसी समस्या से राहत मिलती है।

यदि आप होंठ फटने की समस्या से परेशान हैं तो सरसों तेल की कुछ बूंदे नाभि में लगाने से होंठ फटने की समस्या दूर होती है।