चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे और तरीका

गुलाब जल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है।

गुलाब जल

गुलाब जल त्वचा पर लगाने से न सिर्फ स्किन क्लीन होती है बल्कि निखार भी आता है। इसका इस्तेमाल सालों से होता आ रहा है।

अचूक उपाय

गुलाब जल लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं और इसे लगाने का सही तरीका क्या है। चलिए हम आपको बताते हैं।

फायदे और तरीका

स्किन पर किसी तरह की जलन या एलर्जी है तो गुलाब जल लगाने से फायदा होगा। ये ठंडा होता है, इससे जलन खत्म होगी।

जलन-एलर्जी

अगर आपको मुंहासों की समस्या अक्सर हो जाती है, तो गुलाब जल लगाएं। इससे पिंपल्स खत्म हो जाएंगी।

पिंपल्स के लिए असरदार

गुलाब जल अपने मॉइस्चराइज़िंग और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, ये झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

टैनिंग

गुलाब जल लगाने से पहले अपने फेस को अच्छे से क्लीन कर लें।

लगाने का तरीका

रुई में लेकर या स्प्रे से गुलाब जल चेहरे पर लगाएं और इसे खुद ही सूखने दें। सूखने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।

गुलाब जल लगाएं

दिनभर में आप गुलाब जल 4 से 5 बार लगा सकती हैं। इससे कोई नुकसान नहीं होगा और स्किन क्लीन और फ्रेश रहती है।

दिन में कितनी बार लगाएं