Red Section Separator

हार्दिक और नताशा ने शादी के चार साल बाद अपनी राहें अलग कर ली हैं। अब तलाक के बाद ये खबरें हैं कि हार्दिक की प्रॉपर्टी का काफी हिस्सा नताशा के हिस्से में जा सकता है।

हर्जाने के तौर पर कितना दे सकते हैं रकम 

नताशा को तलाक देने के बाद हार्दिक पांड्या को हर्जाने के तौर पर काफी बड़ी रकम एक्स वाइफ को चुकानी पड़ सकती है।

प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा देना होगा

एक रिपोर्ट में ये कहा गया था कि ऐसी अफवाह है कि तलाक के बाद हार्दिक को नताशा को अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा देना होगा।

कितने करोड़ की मालिक है संप​त्ति

अब ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर हार्दिक के पास कितने करोड़ की संपत्ति है। तो बता दें कि क्रिकेटर कुल 91 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

तीस करोड़ का आलीशन घर

हार्दिक के पास मुंबई में तीस करोड़ का आलीशन घर है। इसके अलावा वड़ोदरा में भी उनका एक शानदार घर है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं।

अफवाहों के मुताबिक अगर हार्दिक को वाकई में एक्स वाइफ को अपनी संपत्ति का 70 प्रतिशत देना पड़ता हैं तो उन्हें कुल 62 करोड़ रुपए की चपत लग जाएगी।

किसी और के नाम पर है प्रॉपर्टी का 50 प्रतिशत

लेकिन एक दिलचस्प बात ये भी है कि हार्दिक पांड्या ने तलाक से पहले ही अपनी प्रॉपर्टी का 50 प्रतिशत हिस्सा किसी और के नाम कर दिया था।

मां के नाम पर है गाड़ी और घर

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया था। जिसमें वे बताते हैं कि उन्होंने अपने घर से लेकर गाड़ी तक अपनी मां के नाम कर दिया है।