Red Section Separator

जापानी महिलाओं के ब्यूटी सीक्रेट

अक्सर आपने देखा होगा कि जापानी महिलाओं की स्किन हमेशा चमकती रहती है।

जापानी महिलाओं की खूबसूरत और बेदाग त्वचा हर किसी को आकर्षित करती है ।

शायद ही आपने कभी किसी जापानी महिला के चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे देखे हो, क्योंकि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है।

इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि जापानी महिला को पिंपल्स जैसी समस्या नहीं होती है।

जापानी महिलाएं कुछ घरेलु टिप्स अपनाकर चेहरे पर होने वारे पिंपल-रिंकल से अपने चेहरे को बचा लेती है।

चावल का पानी चेहरे को मुलायम बनाने में कारगर है। इसमें मौजुद विटामिन त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं।

 बहुत सी महिलाएं चावल के पानी का उपयोग चेहरे और बालों के लिए करती हैं।

इसे प्रयोग करना बेहद आसान है। साफ चावल को 1 कप पानी में 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें।

15 मिनट बाद से पानी से चावल को अलग कर दें और फिर इस पानी का इस्तेमाल अपने बाल और चेहरे पर करें। ये पानी चेहरे की रंगत में निखार लाता है।