· डिंपल यादव – डिम्पल यादव एक भारतीय राजनेत्री हैं, जो कि कन्नौज से लगातार दो बार सांसद रह चुकी हैं तथा वह समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की धर्मपत्नी हैं
· नुसरत जहाँ - नुसरत जहां ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता सायंतन बसु के खिलाफ 3.5 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की।
· मिमी चक्रवती – मिमी चक्रवर्ती एक भारतीय बंगाली अभिनेत्री हैं, उन्होंने 2019 में टीएमसी उम्मीदवार के रूप में राजनीतिक मैदान में कदम रखा। वे 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ जादवपुर सीट से सांसद बनीं।
अंगुरलता डेका - वर्ष 2016 में, अंगूरलता को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से असम विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था। जिसमें उन्होंने जीत भी दर्ज की। असम के बताद्रोबा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।
· जया प्रदा - समाजवादी पार्टी मे शामिल होने के बाद सन् 2004 के आम चुनावों के दौरान रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ी और सफल रहीं। जया प्रदा वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई।
गुल पनाग - गुल पनाग आम आदमी पार्टी की नेता है उन्होंने साल 2014 में चंडीगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि वह हार गई थीं. गुल की जगह अभिनेत्री किरण खेर को जीत हासिल हुई थी
· नवनीत - 2019 लोकसभा चुनाव में अमरावती से नवनीत रवि राणा ने 36951 वोटों से जीत हासिल की। नवनीत को लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव जीतने वालों में सबसे खूबसूरत सांसद बताया जाता है।
अदिति सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पिता अखिलेश सिंह की राजनीतिक विरासत संभाली थी. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर रायबरेली की सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़कर 90 हजार वोटों से जीत दर्ज की.