भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, जुलाई महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
विभिन्न राज्यों में होने वाले आयोजनों और पर्वों के साथ ही रविवार व दूसरे चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल है।
हर महीने की तरह जुलाई 2023 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है।
इसके मुताबिक, जुलाई महीने में करीब आधे दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
अगले महीने July 2023 में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे तुरंत निपटाने में ही समझदारी है।
बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और होने वाले आयोजनों पर निर्भर करती हैं।
ऐसे में जरूरी है कि बैंकिंग कार्य के लिए घर से ब्रांच जाने के लिए निकलें, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर एक नजर जरूर मार लें।
RBI विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है ।
आप अपने मोबाइल पर इस लिंक ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते है।