हालांकि ऐसा नहीं है कि इन चारों ही दिन पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। आगे जानिए किस दिन कौन-कौन से राज्य में बैंकों में काम नहीं होगा।
RBI की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के चलते 20 सितंबर को सिर्फ जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। बाकी जगह बैंक खुलेंगे।
शनिवार 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है। इस अवसर पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
वहीं 22 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है और इस दिन पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर 2024 को महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन के मौके पर छुट्टी रहेगी। हालांकि केवल जम्मू और श्रीनगर में छुट्टी और बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर के बाद 28 सितंबर को चौथा शनिवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 29 सितंबर को रविवार के चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा। उस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
बैंक बंद रहने के बावजूद आप बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) माध्यम से कर सकते हैं और ये सुविधा 24x7 उपलब्ध रहती है।