ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम दुर्घटना में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए ।
इस हादसे में 288 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है और 900 लोग घायल हुए हैं।
शालीमार-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस के लगभग 12 से 15 डिब्बे बहनागा स्टेशन पर शाम करीब 6.51 बजे पटरी से उतर गए।
सूचना मिलने पर बालासोर कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे।
यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए करीब 20 एंबुलेंस को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया।
पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृत्कों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को 2 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिए जाएंगा।