बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसौदिया है। उनका जन्म दिल्ली में 19 नवंबर 1958 को हुआ था।
इंजिनियरिंग स्टूडेंट रहे बादशाह
बादशाह ने पंजाब के इंजिनियरिंग कॉलेज में इंजिनिर की पढ़ाई की है। इससे पहले उन्होंने बनारस यूनिर्वसिटी में मैथ्स की पढ़ाई की है।
पंजाबी म्यूजिक से लगा रैप का चस्का
पढ़ाई करते हुए बादशाह को म्यूजिक और रैप का चस्का लगा। पहले उन्होंने कुल ‘ईक्कल स्टेज‘ नेम से काम करना शुरु किया।
साल 2012 में शुरु किया प्रोफेशनल करियर
बादशाह ने सन 2012 में अपना म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2013 में दिलजीत दोसांझ के गाने और 2014 ‘कपूर एंड संस‘ के गाने ‘लड़की कर गई चुल्ल‘ से फेमस हुए
डीजे वाले बाबू ने किया मशहूर
इसके बाद 2015 में बादशाह और आस्था गिल का गाना ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो‘ आया। गाना हिट होने के बाद बादशाह किसी पहचान का मोहताज नहीं रहा।
आने लगे फिल्मों के ऑफर
कम ही लोगों को पता होगा की बादशाह को लस्ट स्टोरी में विक्की कौशल वाला और गूड न्यूज में दिलजीत दोसांझ वाला रोल ऑफर हुआ था।
इसलिए छोड़ा फिल्मों का ऑफर
एक इंटरव्यू में बादशाह ने कहा कि उन्हें डर था कि एक्टिंग के चक्कर में उनका सिंगिंग करियर खतरे में पड़ सकता है।
अपने वीडियो खूब शेयर करते है बादशाह
बादशाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वो अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन अपने वीडियो शेयर करते रहते है।