Red Section Separator

पीछे के गले की डिजाइन फोटो

चाहे कोई सा भी त्योहार हो, लेकिन जब बात साड़ी पहनने की आती है तो हर किसी के मन में यही सवाल आता है कि इसके साथ के ब्लाउज का डिजाइन कैसा रखा जाए? 

इस समस्या को आसान बनाते हुए आज आपको कुछ ऐसे खास डिजाइन वाले ब्लाउज दिखाने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद में शामिल कर सकती हैं।

डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ-साथ स्कर्ट या लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

चाइनीज वाली कुर्तियां इन दिनों बहुत फैशन में हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए आप यही डिजाइन अपने ब्लाउज में भी बनवा सकती है। 

स्वीटहार्ट नेकलाइन को ड्रेस से लेकर टॉप्स तक में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही ब्लाउज के लिए भी ये डिजाइन महिलाओं को खूब भा रहा है। 

वी-नेकलाइन वाली डिजाइन महिलाओं के वार्डरोब में अक्सर देखने को मिल ही जाती है। ब्लाउज की बात करें, तो इस तरह का गला प्लेन डिजाइन तक के साथ काफी फबता है। 

ये अपरवेअर माइक्रो फ्लोरल कढ़ाई से सजा इतना स्टनिंग है कि इसकी नेकलाइन का मिनिमल वाला डिजाइन भी इसके स्टाइल को बढ़ा रहा है।