Red Section Separator

Babar Azam Total Centuries

आज़म पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़, देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते हैं। 

बाबर आज़म ने 10 सितंबर 2024 तक पाकिस्तान के लिए 54 टेस्ट, 117 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और 123 ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) मैच खेले हैं।

बाबर आजम ने अपने करियर में कुल 31 शतक बनाए हैं, जिसमें टेस्ट में 9 शतक, वनडे में 19 और T20I में 3 शतक शामिल हैं।

बाबर आज़म का एक पारी में उच्चतम रन टेस्ट में 196, एक दिवसीय में 158 रन और T-20 में 122 रन है। 

उन्हें 2021 और 2022 में कप्तानी करते हुए तीन मौकों पर ICC पुरुष ODI टीम ऑफ़ द ईयर में नामित किया गया है।

आज़म ने अक्टूबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और दो साल बाद अपना पहला शतक बनाया जब उन्होंने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन बनाए।

बाबर आज़म ने मई 2015 में वनडे मैच में डेब्यू किया था और एक साल बाद 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रन बनाकर इस प्रारूप में अपना पहला शतक बनाया।

बाबर ने सितंबर 2016 में अपना टी20 पदार्पण किया और इस प्रारूप में तीन शतक बनाए। जिसमें पहला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में आया था।