पाकिस्तान की टीम को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मुकाबले में बाबर आजम 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने में जरूर कामयाब रहें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जब बाबर आजम पहले मुकाबले में फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे तो ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 124वां मुकाबला था
अब बाबर आजम पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं
इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के नाम पर था जिन्होंने कुल 123 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले 16 साल में खेले थे
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज का नाम है जिन्होंने 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर शादाब खान 104 मैच और मोहम्मद रिजवान 103 मैच के साथ काबिज हैं
बाबर आजम ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा जो इससे पहले संयुक्त रूप से शोएब मलिक और फखर जमान के नाम पर था
बाबर आजम अब पाकिस्तान के लिए बतौर फील्डर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट का कैच पकड़ने के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, बाबर अब तक 52 कैच टी20 इंटरनेशनल में पकड़ चुके हैं