Red Section Separator

हारिस के पंजे के बाद आया अयूब का तूफान, पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल  

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला गया

   पाकिस्तान ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 26.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया

पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने सिर्फ 71 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल रहे 

ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने भी 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए,अयूब और शफीक के बीच 137 रनों की ओपनिंग पाटनर्शिप हुई   

कंगारू टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी और महज 163 रनो पर ढेर हो गई, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए   

 पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 29 रन देकर पांच विकेट झटके, शाहीन आफरीदी को 3 सफलताएं प्राप्त हुईं 

पाकिस्तान की ओर से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को भी एक-एक विकेट मिला 

3 मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था

सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 10 नवम्बर को ऑप्टस स्टेडियम में खेला जायेगा