Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के प्रति बढ़ा पर्यटकों का रुझान, तो ताजमहल के दीदार करने वालों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज 

(Image Credit: shriramteerthkshetra instagram)

राम मंदिर के निर्माण के बाद से अयोध्या में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहे हैं। राम मंदिर के प्रति पर्यटकों का रूझान बढ़ा है।

(Image Credit: shriramteerthkshetra instagram)

वहीं सात अजूबों में शुमार ताजमहल में राम मंदिर की अपेक्षा कम पर्यटक पहुंचे हैं।

(Image Credit: tajmahalindiaofficial instagram)

ताज के दीदार के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में राम मंदिर के निर्माण से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

(Image Credit: tajmahalindiaofficial instagram)

मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिछले 9 महीने में 47 करोड़ पर्यटक आ चुके हैं।

(Image Credit: shriramteerthkshetra instagram)

वहीं पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष से इस साल 193298 कम है।

(Image Credit: Meta AI)

 हालांकि आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।

(Image Credit: Meta AI)

विदेशी पर्यटक साल 2022-23 में 2684825 आए जबकि साल 2023-24 में 2770340 विदेशी पर्यटक ताज के दीदार के लिए आए।

(Image Credit: tajmahalindiaofficial instagram)