सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल होने के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का सुपर 8 चरण में यह तीसरा और आखिरी मुकाबला है। भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। उसके 4 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता और एक हारा है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। वही अगर कंगारू हार गए तो उन्हें बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

यही नहीं, बारिश या अन्य किसी कारण मैच नहीं भी हो पाया तब भी दोनों टीमों में एक-एक बंटने पर भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

वही भारत के बाद अगर अफगानिस्तान अपने अगले मैच में बांग्लादेश को बेहतर रनरेट से शिकस्त दे देता हैं तो वह भी सेमीफाइनल में पहुँच जायेंगे। ऐसे में पूरा मुकाबला काफी दिलचस्प हो चला हैं।