देश की राजधानी दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होने वाला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
करीब 48 घंटे पहले तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए केजरीवाल ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब 3 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल का यह फैसला यहां होने वाली वोटिंग के समीकरण बदल सकता है।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा।
उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में विधायकों की बैठक में नया CM चुना जाएगा और चुनाव तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पर भी वही आरोप हैं, जो मुझ पर हैं। उनका भी यही सोचना है कि वे भी पद पर नहीं रहेंगे, चुनाव जीतने के बाद ही पद संभालेंगे।
साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तभी मुझे वोट देना।
अब सवाल ये है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? क्या ये जिम्मेदारी सबसे ज्यादा विभागों की मंत्री आतिशी को मिलेगी? या राघव चड्ढा को कार्यभार सौंपा जाएगा? जिसका भी नाम तय होगा, उसका फैसला दो दिन बाद ही सामने आ सकता है।