Red Section Separator

Devi Lakshmi Leaves Home Due To These Mistakes

शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना गया है और वह चंचल स्वभाव की होती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह हमेशा किसी के पास नहीं टिकतीं। 

वहीं जिस पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती। एक ओर मां का आशीर्वाद रंक को भी राजा बना देता है तो अगर रूठ जाएं उनको रंक बना देती हैं। 

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं, जिसे जाने-अनजाने हम ऐसी कई गलतियां कर बैठते हैं और मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

बहुत से लोग घर में रात के समय जूठे बर्तनों को रख देते हैं और सुबह उनको साफ करते हैं। घर में जूठे बरतन फैलाकर रखने से देवी लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं और ज्यादा दिन के लिए घर में नहीं रहतीं। 

वास्तु के मुताबिक, उत्तर दिशा कुबेर देवता और धन की देवी माता लक्ष्मी की हैं, जो धन और समृद्धि के द्योतक हैं। इस स्थान में कूड़ा या बेकार का सामान नहीं रखना चाहिए। इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए, इससे धन लाभ होता है। 

झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है और सूर्यास्त के वक्त घर में झाड़ू लगाने से माता नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं। अगर किसी कारणवश झाड़ू लगानी पड़ जाए तो घर की गंदगी को घर में ही रखें, उसको सुबह फेंक दें।

शास्त्रों के अनुसार केवल माता लक्ष्मी की पूजा न करें बल्कि साथ में भगवान विष्णु की भी पूजा करें। इसलिए इनको लक्ष्मी नारायण कहा जाता है। केवल माता लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी कृपा नहीं होती। 

एक हाथ से चंदन कभी नहीं घिसना चाहिए, साथ ही चंदन घिसने के बाद सीधे भगवान को नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और धन की कमी का सामना करना पड़ता है। इसलिए चंदन को पहले पात्र में रख लें और फिर देवी-देवताओं को लगाएं।